राजकीय पॉलिटेक्निक ,नवादा ग्राम :- खनवाँ ,पोस्ट :- नरहट,
थाना :- नवादा :- 805122 (बिहार)
विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार सरकार के नियंत्राधीन राजकीय पोलिटेकनिक, नवादा-805122 के वि संकायों में अतिथि व्याख्याताओं यथा (असैनिक अभियंत्रण विद्युत अभियंत्रण इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंत्रण या अभियंत्रण, भौतिकी, रसायनशास्त्र अंग्रेजी एवं गणित ) अतिथि अनुदेशक, अतिथि प्रयोगशाला सहायक एवं | पुस्तकालयाध्यक्ष (Librarian) के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। संस्थान के वेबसाइट (
www.gpnawada.org) पर अंकित विहित प्रपत्र में भरकर दो पासपोर्ट साईज फोटो अंक-पत्रों एवं प्रमाण पत्रों व् अन्य शैक्षणिक तथा अनुभव संबंधी की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रतियों के साथ निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट द्वारा निम्न पता पर भेजा जाए:
प्राचार्य
राजकीय पोलिटेकनिक, नवादा
ग्राम खनवाँ, पोस्ट- नरहट, थाना- नरहट,
जिला- नवादा 805122 (बिहार)
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि दिनांक-16.08 2021 (अपराह्न 4 बजे तक) निर्धारित की गई है। प्राप्त आवेदनों के Shortlisting के उपरान्त योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए राजकीय पोलिटेकनिक नवादा बुलाया जायेगा। साक्षात्कार के समय सभी मूल अंकपत्र अन्य शैक्षणिक एवं अनुभव संबंधी प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियी लाना अनिवार्य है। पदों एवं शाखाओं शैक्षणिक योग्यता तथा मानदेय का विवरण निम्नवत है:
Post अतिथि पुस्तकालयाध्यक्ष (Guest Librarian)
No of post 01
Pay अधिकतम रुपये 14000/- रुपये प्रति माह |
Qualification
मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा अथवा लाइब्रेरी साइंस में स्नातक
ADVERTISEMENT: [CLICK HERE]
नोट:-
1. आरक्षण नियमों का पालन नियमानुसार किया जायेगा।
2 साक्षात्कार की सूचना को अंशत या पूर्णत रद्द करने का अधिकार अधोहस्ताक्षरी को सुरक्षित है।
3. पूर्व से सेवानिवृत्त सरकारी सेवको जिनकी आयु 65 वर्ष के अधीन हो, को भी चयन प्रक्रिया में शामिल किया जा सकता है।
4. विभाग द्वारा नियमित / अनुबंध पर नियुक्ति/कार्य के असतोषजनक पाये जाने पर उपरोक्त कार्यानुमति स्वत समाप्त हो जायेगा।
5. यह पूर्णत अस्थायी व्यवस्था है।
6. इस अस्थायी व्यवस्था के तहत किए गए कार्य के आधार पर कभी भी सेवा विस्तारीकरण / नियमितिकरण संबंधी दावा सर्वथा अमान्य होगा।
7. कार्यानुमति आवश्यकता एवं मानदेय आधारित होगा एवं विभागीय आवटन प्राप्त होने पर मानदेय का भुगतान होगा।
8. सत्कार के लिए कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
९. वर्ग कार्य हेतु पूर्ण कार्य दिवस में उपस्थिति अनिवार्य होगी।
0 Comments